राज्य में वक्फ की हजारों एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा है : शादाब शम्स

Thousands of acres of Waqf land is illegally occupied
शादाब शम्स।

Thousands of acres of Waqf land is illegally occupied

देहरादून। Thousands of acres of Waqf land is illegally occupied उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का| शादाब शम्स  ने कहा है कि पिरान कलियर में लोगों की बहुत बड़ी आस्था है, लेकिन इस आस्था पर कुछ लोग बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने आगे कहा कि पिरान कलियर में मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं। साथ ही मानव तस्करी के साथ ड्रग्स की तस्करी भी चरम पर है। उन्होंने कहा कि इस गंदगी को हटाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

शादाब शम्स ने आगे कहा कि धामी सरकार एक भी गलत आदमी को पिरान कलियर में ठहरने नहीं देगी। ऐसे लोगों पर सरकार की झाड़ू भी चलाएगी और बुलडोजर भी चलाएगी। शादाब शम्स का कहना है कि बोर्ड 15 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में पूरे राज्य में वक्फ जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए जरूरी बुलडोजर खरीदने या किराए पर लेने का प्रस्ताव पेश करेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में हजारों एकड़ वक्फ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा है। हम अपनी संपत्तियों को माफिया के चंगुल से मुक्त करना चाहते हैं ताकि वे उन लोगों के लिए उपयोगी बन सकें जिनके लिए वे वास्तव में हैं।

उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा रहा है और कार्रवाई अगले सप्ताह कभी भी शुरू कर दी जाएगी। शादाब शम्स ने कहा कि कार्रवाई की शुरुआत देहरादून के प्रेम नगर से होगी। जहां 14 बीघा वक्फ भूमि पर अलीगढ़ के मुसलमानों का कब्जा है।

वे सालों पहले यहां सेलाकुई क्षेत्र में कारखानों में काम करने आए थे और अपना घर बना लिया था। इस भूमि पर लगभग 200 परिवार रहते हैं। उन्होंने कहा कि कौन जानता है कि वे कौन हैं। वे संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले लोग हो सकते हैं। उत्तराखंड धर्मशाला नहीं है।

जरा इसे भी पढ़े

पेपर लीक मामले में गुमराह कर रही सरकार : सेमवाल
मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिले मेडिकल सुविधा
जहरीली शराब के सेवन से नही हुई कोई मौत : डीएम