शूटिंग में त्रिशला मलिक ने जीता स्वर्ण पदक

Trishala Malik won gold medal in shooting
त्रिशला को पदक प्रदान करते हुए।

Trishala Malik won gold medal in shooting

देहरादून। Trishala Malik won gold medal in shooting 20वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी चौंपियनशिप में देहरादून की त्रिशला मलिक ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर महिला स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता।

त्रिशला राष्ट्रीय स्तर की पिस्टल शूटर हैं और राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाली 25 मीटर सीनियर स्पोर्ट महिला वर्ग में राष्ट्रीय टीम चयन परीक्षण स्तर पर खेल रही हैं।

इसके अलावा वह पहली बार 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल महिला स्पर्धा में खेली और इसमें व्यक्तिगत रूप से रजत पदक जीता। त्रिशला मलिक को अंतर्राष्ट्रीय कोच मयंक मारवाह द्वारा प्रशिक्षित और सलाह दी जाती है, जो अब 22 वर्षों से अधिक समय से कोच हैं।

त्रिशला न केवल एक राष्ट्रीय निशानेबाज हैं, बल्कि भारत के सर्वाेच्च न्यायालय में एक अभ्यास अधिवक्ता हैं, इसके अलावा वह विभिन्न संगठनों से जुड़ी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो कानूनी जागरूकता और शिक्षा सहित समाज के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक कल्याण में लिप्त हैं।

जरा इसे भी पढ़े

मोदी सरकार ने युग परिवर्तन के साथ नई संस्कृति को जन्म देकर न्याय का फर्ज निभाया : जितेन्द्र सिंह
सचिवालय एवं विधानसभा को प्लास्टिक मुक्त बनाया जायेगा : सीएम
भूमि पेडनेकर ने बच्चों के साथ मनाया पर्यावरण दिवस का जश्न