पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने अमित शाह के पत्र पर राज्य सरकार को घेरा

Karan Mahara surrounded the state government
करन माहरा।

Karan Mahara surrounded the state government

देहरादून। Karan Mahara surrounded the state government उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से राज्य में सहकारिता विभाग में डिजिटलीकरण करने हेतु 670 पैक्स के लिए एक पत्र लिखकर बजट की मांग की गई थी।

उन्होंने कहा कि जिसके जवाब में अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जबाव भेजा है कि राज्य सरकार द्वारा जो 108 से अधिक पैक्स लाइव की जा चुकी हैं का हवाला देते हुए लिखा कि राज्य सरकार द्वारा 5.60 लाख प्रति पैक्स व्यय किया जा रहा है उसकी तुलना में मात्र 1.20 लाख के व्यय से उससे भी बेहतर सुविधायें भारत सरकार की पैक्स कम्प्यूटीकरण की योजना में उपलब्ध है, उसका लाभ राज्य को उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 50 हजार रूपया प्रति पैक्स का अनुदान भारत सरकार द्वारा भी दिया जाना है। इसका मतलब है कि राज्य सरकार प्रति पैक्स 6.10 लाख खर्च कर रही है। जो कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के मुलाबिक 1.20 लाख में राज्य सरकार खरीदकर बेहतर कार्य करा सकती थी।

विकास कार्याे के लिए बजट का रोना रो रही है

उन्होंने कहा कि इससे यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार जनता की पैसे की किस प्रकार बर्वादी कर रही है यह अच्छी तरह समझा जा सकता है और अमित शाह के पत्र से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। करन माहरा ने कहा कि जहॉ एक ओर सरकार विभागीय एवं विकास कार्याे के लिए बजट का रोना रो रही है|

वहीं दूसरी तरफ जनता के धन की बंदरबांट की जा रही है। उन्होंने कहा कि अमित शाह के पत्र के अनुरूप प्रति पैक्स 4.90 हजार का घोटाला राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण पर यह देखा जाना होगा कि सरकार ने अभी तक कितने पैक्सों पर यह धन खर्च किया है उसकी जानकारी ली जा रही है। करन माहरा ने कहा कि राज्य सरकार इस घोटाले की उच्च स्तरीय जॉच कराये ताकि करोडों के इस घोटाले में दोषियों के चेहरे बेनकाब हो सकें।

जरा इसे भी पढ़े

वरिष्ठ नेताओं को सोशल मीडिया में बयानबाजी करने से बचना चाहिए : माहरा
पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे लागू करने व निलंबित कर्मियों को बहाल करने की मांग
सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन