नर्सिंग बेरोजगारों को तत्काल बहाल करके नियमित किया जाए : यूकेडी

Nursing unemployed should be restored immediately and regularized

Nursing unemployed should be restored immediately and regularized

उत्तराखंड क्रांति दल ने नर्सिंग आउटसोर्स कर्मियों के आंदोलन को दिया अपना समर्थन

देहरादून। Nursing unemployed should be restored immediately and regularized उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हिमाचल की तर्ज पर कोविड-19 में रखे गए नरसिंह के आउटसोर्स कर्मचारियों को तत्काल बहाल करके नियमित किया जाना चाहिए।

यूकेडी केंद्रीय महामंत्री शक्तिशैल कपरूवान  ने कहा कि सरकार के पास अभी तक 2025 में टीबी की बीमारी को पूरी तरीके से उन्मूलन करने का लक्ष्य है और कोविड-19 से लड़ने की तर्ज पर ही टीबी की बीमारी से लड़ा जा सकता है, इसलिए इन अनुभवी कर्मचारियों की सेवाएं जारी रहनी चाहिए।

उत्तराखंड क्रांति दल के संगठन सचिव अनिल डोभाल ने कहा कि सरकार को तत्काल इन कर्मचारियों की मांगों का संज्ञान लेना चाहिए। यूकेडी महानगर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि सरकार ने पहले इनकी सेवाएं बहाल करने के लिए कहा था लेकिन फिर कैबिनेट में भी इस मुद्दे को नहीं लाई, यह आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ छलावा है।

सरकार को अल्टीमेटम दिया

यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि यदि इनकी मांगों पर तत्काल विचार नहीं हुआ तो यूकेडी कार्यकर्ता भी इन कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन में कूद जाएंगे। लिहाजा सरकार को तत्काल उत्तर प्रदेश और हिमाचल से सबक लेते हुए इनको नियमित करना चाहिए।

उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से समर्थन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री शक्ति शैल कपरुवान, सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, सुनील डोभाल, युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, सुमित डंगवाल, यतेंद्र खंतवाल, मनिंद्र बिष्ट, संजीव शर्मा आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़े

रायपुर में लोगों के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंपा
वकील निकला नशे का सौदागर, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड आने के इच्छुक इन्वेस्टर : महाराज